<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> भारती एयरटेल ने एमेजन इंडिया के साथ साझेदारी करके देश में सस्ती कीमत में 4G स्मार्टफोन लोगों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. इस नई मुहिम में एयरटेल और एमेजन इंडिया लोगों को अफोर्डेबल फोन मुहैया कराएंगे. इस साझेदारी में उन लाखों यूजर्स को टारगेट किया जाएगा जिन्होंने अबतक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया है और जिनके पास स्मार्टफोन है लेकिन वे कम कीमत में इसे अपग्रेड करना चाहते हैं. इस पहल में यूजर 3999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ऑफर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एयरटेल और एमेजन के इस साझे ऑफर में सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, ऑनर ,LG सहित 65 4G स्मार्टफोन पर 2600 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. ये ऑफर एमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव होगा. एयरटेल सब्सक्राइबर यहां से फोन खरीदने पर 2000 रुपये की छूट पा सकेंगे. ये कैशबैक 36 महीनों के दौरान दिया जाएगा. इसके अलावा 600 रुपये का कैशबैक एयरटेल के 169 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस मौके पर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि एमेजन के साथ साझेदारी हमारी 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम का हिस्सा है. हमारी इश मुहिम को काफी बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. हम लोगों के स्मार्टफोन के सपने को साकार करने के लिए सस्ती कीमत में स्मार्टफोन मुहैया कराते रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे पाएं ये ऑफर</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">एयरटेल-एमेजन का ये ऑफर पाने के लिए पहले य़ूजर को एमेजन पर खरीदते वक्त स्मार्टफोन का पूरा भुगतान करना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद एयरटेल यूजर को 18 महीनें में 3500 रुपये का रिचार्ज करना होगा.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद यूजर को पहला कैशबैक 500 रुपये का मिलेगा.</li> <li style="text-align: justify;">अगले 18 महीने एक बार फिर 3500 रुपये का रिचार्ज कराने पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह कुल 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.</li> <li style="text-align: justify;">अब 600 रुपये का बाच हुआ कैशबैक पाने के लिए यूजर को 169 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कुल 24 बार करना होगा. ये प्लान अमलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा रोजाना 28 दिनों के लिए देता है.</li> <li style="text-align: justify;">एकबार ऑफर के तहत खरीदने के बाद कस्टमर ये स्मार्टफोन वापस नहीं कर सकते.</li> <li style="text-align: justify;">ये ऑफर प्रीमियम स्मार्टफोन पर भी लागू है.</li> </ul>
from gadgets https://ift.tt/2t3NEwb
from gadgets https://ift.tt/2t3NEwb
Comments
Post a Comment