<strong>नई दिल्लीः</strong> चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने अपनी बजट सब-ब्रांड 'रीयलमी 1' का नया सिल्वर मूनलाइट कलर वेरिएंट उतारा है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है और यह एमेजन इंडिया पर 18 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. रीयल मी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि यह लिमिटेड एडिशन चमकदार डिजायन के साथ आता है., हमें उम्मीद है कि नए एडिशन को भी उपभोक्ता हाथों-हाथ लेंगे. रीयलमी 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है. इसमें 6 इंच का फुल स्क्रीन दी गई है जो 2160x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 84.75% स्क्रीन- टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन के साइड बेजल लेस हैं. ओपो रियलमी 1 में मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है. स्टोरेज ती बात करें तो ये वेरिएंट 64 जीबी के साथ आता है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो पोट्रेट फीचर के साथ आता है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल दिया गया है. कैमरे में AI ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है जो बेहतर तस्वीर देता है. कनेक्टिविटी के लिहाज़ से रियलमी 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है. इसे पावर देने के लिए 3410mAh की बैटरी की बैटरी दी गई है.
from gadgets https://ift.tt/2t24Fa5
from gadgets https://ift.tt/2t24Fa5
Comments
Post a Comment